लोडिंग वाहन बाइक से टकराकर अनियंत्रित होकर झाड़ियों में जा घुसा, तीन घायल

By News Desk

Published on:

ADS

लोडिंग वाहन बाइक से टकराकर अनियंत्रित होकर झाड़ियों में जा घुसा, तीन घायल

जबलपुर:    बरेला थाना क्षेत्र में एक लोडिंग वाहन  (loading vehicle) के बाइक से टकराने और अनियंत्रित  (uncontrolled) होकर सड़क किनारे झाड़ियों  (bushes) में जा गिरने से तीन लोग घायल  (Injured) हो गए।
पुलिस ने बताया कि खमरिया थाना क्षेत्र के मानेगांव निवासी दुलीचंद विश्वकर्मा (35) ने रिपोर्ट दर्ज  (file report) कराई है कि वह और उनके साथी रगवर कुशवाहा, राजाराम कुशवाहा और भागीरथ अहिरवार चार गांवों सिहोरा लहंगी से अपना काम निपटाकर (after settling)  घर लौट रहे थे।

 

उनके स्कूटर का अगला पंचर इसलिए हुआ क्योंकि वह स्कूटर पर अकेले थे। रगवर कुशवाहा और भागीरथ कुशवाहा, मजदूर राजाराम कुशवाहा की मोटरसाइकिल पर पीछे से आ रहे थे। हम निरवाणा एग्जॉटिका  (exotica) पहुँचने ही वाले थे कि 9392 के चालक ने तेज गति और लापरवाही  (Negligence) से गाड़ी चलाते हुए राजाराम कुशवाहा की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे तीनों सवार मोटरसाइकिल समेत गिर गए। टक्कर के बाद लोडिंग वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे झाड़ियों में जा गिरा। लोडिंग वाहन का चालक वाहन को पीछे ले गया और घटनास्थल  (scene of incident) से भाग गया।

Leave a Comment