लापरवाही बिजली कंपनी की दो सौ से ज्यादा घरों की बिजली काटी, हंगामे के बाद की चालू

Share this

इन्दौर (ईएमएस) बिजली कंपनी के अव्यवहारिक रवैये के चलते झोन पर पहुंचे दो सौ से ज्यादा बिजली उपभोक्ताओं के प्रदर्शन के बाद कंपनी के जिम्मेदार अधिकारी ने अपनी ग़लती मानते उनके घरों की काटी गई लाइट फिर से चालू कर दी। मामला स्कीम नम्बर -78 का है जहां एक दो नहीं बल्कि करीब दो सौ घरों में अचानक बिजली चली गई । कंपनी की और से मामले में बिल नहीं भरें जाने की बात कही गई जबकि उपभोक्ताओं का कहना था कि बिल जमा होने के बावजूद उनके कनेक्शन काट दिए गए हैं।

 

अरण्य झोन के अधिकारियों ने मामले में सफाई देते कहा कि यहां स्मार्ट मीटर लगे हैं । बिल बकाया होने पर पोलोग्राउंड कंट्रोल रूम से ऑटोमैटिक बिजली कट जाती है ।

रहवासियों का कहना था कि इतने घरों की अचानक बिजली गुल होने पर पहले तो वे समझे किसी अन्य कारण से लाइट गई है , मगर जब पता चला कि कनेक्शन काटा गया है , तो वे इकठ्ठा होकर न्यू लोहा मंडी स्थित अरण्य झोन पर पहुंच गए उपभोक्ताओं का कहना था कि उन्हें मोबाइल पर मैसेज आता है और वे तुरंत ही बिल भर देते हैं ।

बिजली सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य और पूर्व पार्षद जितेंद्रसिंह बुंदेला भी इसी बीच अरण्य झोन पर पहुंचे और अधिकारियों से बात की । बुंदेला का कहना था कि सर्वर डाउन होने के कारण लोगों को बिल के मैसेज नहीं मिले । यह गलती बिजली कंपनी की थी , मगर कनेक्शन काटकर सजा उपभोक्ताओं को दे दी गई । यदि मैसेज आता तो लोग बिल भरते ।

बिना उसके पैसा कैसे जमा करते । बाद में अधिकारियों ने हकीकत जान ज्यादातर कनेक्शन चालू कर दिए । मामले में अरण्य झोन के एई महेश पाटीदार का कहना था कि स्कीम -78 में स्मार्ट मीटर लगे हैं। एक ही दिन में दो सौ घरों की बिजली गुल होने की बात भी उन्होंने मंजूर की ।

 

 

ग्वालियर-चंबल में कांग्रेस को बड़ा झटका 228 कांग्रेसी बीजेपी में शामिल, केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने दिलाई शपथ

Leave a Comment