Jio के इन रिचार्ज पर कॉलिंग और डेटा के साथ 14 मुफ्त OTT सब्सक्रिप्शन

By News Desk

Updated on:

Jio के इन रिचार्ज पर कॉलिंग और डेटा के साथ 14 मुफ्त OTT सब्सक्रिप्शन

Jio Recharge Plan : Jio लगातार अपने ग्राहकों के लिए नए-नए प्लान लेकर आता रहता है। इस बार कंपनी एक नया प्लान लेकर आई है, जिसमें कई फीचर्स मिलेंगे। अगर आप OTT प्लेटफॉर्म खरीदना चाहते हैं तो इस प्लान में आपको कॉलिंग और डेटा के अलावा कम कीमत पर OTT सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है।

Also Read : Tesla की साल के शुरुआत में बंटाधार, जानिए वजह

इन रिचार्ज पर मुफ्त मिलेगा Live TV का आनंद

मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक जियो की ओर से हाल ही में कुछ प्लान लॉन्च किए गए हैं। इनमें 148, 398, 1198 और 4498 शामिल हैं। अगर आप इनमें से कोई भी प्लान खरीदते हैं तो आपको कई फायदे मिलेंगे। इसका एक फायदा यह भी है कि आपको OTT सब्सक्रिप्शन भी ऑफर किया जाता है। Reliance Jio का 1198 रुपये वाले प्लान की वैधता 84 दिनों की है। इसमें प्रतिदिन 100 SMS के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 2GB 5G डेटा मिलता है। यह 14 OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है। इस पर Jio TV ऐप भी उपलब्ध है, जिससे आप बिना अतिरिक्त भुगतान कहीं भी Live TV का आनंद ले सकते हैं।

Also Read : iPhone 16 Series में बड़ा बदलाव, अब बैटरी में मिलेगी नई डिजाईन

Jio रिचार्ज पर मुफ्त 14 OTT Subscription

14 OTT Subscription ऑफर में Jio TV Premium शामिल है जिसमें Jio Cinema Premium, Disney+Hotstar, Zee5, SonyLIV, Prime Video (Mobile), Lionsgate Play, Discovery+, Docubay, Hoichoi, SunNXT, Planet Marathi, Chaupal, EpicON और Kanchcha Lannka का सब्सक्रिप्शन मिलता है। ऐसे में ये प्लान आपके लिए काफी अच्छे ऑप्शन साबित होने वाला हैं।

2 thoughts on “Jio के इन रिचार्ज पर कॉलिंग और डेटा के साथ 14 मुफ्त OTT सब्सक्रिप्शन”

Leave a Comment