मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजा भोज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से प्रधानमंत्री श्री पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा का शुभारंभ किया।

By News Desk

Published on:

ADS

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजा भोज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से प्रधानमंत्री श्री पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा का शुभारंभ किया।

 

 

BHOPAL MP :         मुख्यमंत्री  (Chief Minister) डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को राजा भोज अंतर्राष्ट्रीय  (international) हवाई अड्डे  (airport) से प्रधानमंत्री  (Prime Minister) श्री पर्यटन हेलीकॉप्टर  (tourist helicopter) सेवा का शुभारंभ  (launch) किया। इस सेवा  (Service) के शुभारंभ (launch)  से राज्य  (State) में पर्यटन  (Tourism) को नई गति मिलेगी और यात्रियों  (passengers) को प्रमुख धार्मिक  (major religious) एवं पर्यटन स्थलों  (tourist destinations) तक पहुँच सुगम होगी।

 

मुख्यमंत्री  (Chief Minister) डॉ. यादव ने कहा कि यह सेवा प्रधानमंत्री  (Prime Minister) नरेंद्र मोदी के मध्य प्रदेश (State)  में पर्यटन  (Tourism) सर्किट विकसित  (advanced) करने के विज़न को गति देने के उद्देश्य  (Objective) से शुरू  (Start) की गई है। इससे न केवल पर्यटन  (tourism only)  को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय रोजगार (local employment)  के अवसर  (opportunity)  भी बढ़ेंगे।

 

उन्होंने कहा कि शुरुआती चरण  (initial phase) में यह सेवा  (Service) ओंकारेश्वर, ओरछा और पचमढ़ी जैसे प्रसिद्ध स्थलों  (famous places) के लिए उपलब्ध  (Available) होगी। इस अवसर पर पर्यटन विभाग  (tourism department) के अधिकारी, विमानन विभाग  (aviation department) के प्रतिनिधि  (Representative) और अन्य गणमान्य  (dignitary) व्यक्ति उपस्थित  (Present) थे।

Leave a Comment