20 साल महिला रहे ल‎लित ने जेंडर बदलवाकर शादी की, अब बने पिता

Share this

नई ताक़त न्यूज़ .मुंबई,। शुरुआती 20 साल महिला रहने वाले पु‎लिस के जवान (policemen) ल‎लित (Lalit) ने जेंडर बदलवाकर शादी (marriage by changing gender) कर ली थी। अब वह ‎पिता बन गए हैं। जानकारी के अनुसार बीड जिले के थाने में तैनात पुलिस कॉन्स्टेबल ललित कुमार साल्वे ने कुछ साल पहले जेंडर चेंज कराया था। इसके बाद ललित ने सीमा नाम की लड़की से शादी कर ली। अब सीमा ने एक बच्चे को जन्म दिया है। इस पर ललित का कहना है कि मेरा परिवार बेहद खुश है, मैं पिता बन गया हूं। बता दें ‎कि महाराष्ट्र के बीड जिले में रहने वाले ललित कुमार सालवे करीब 20 साल तक महिला के रूप में रहे। उन्होंने जेंडर चेंज कराया और ललित कुमार बन गए। ललित ने 14 फरवरी 2020 में सीमा नाम की लड़की से शादी की।

 

 

हालांकि सीमा के परिजन तैयार नहीं थे, फिर भी सीमा ने अपना फैसला नहीं बदला और ललित से शादी कर ली। अब ललित और सीमा माता-पिता बन गए हैं। ललित ने अपनी जिंदगी की कहानी बताते हुए कहा कि मेरे मन में काफी उथल-पुथल मची रहती थी। पहले मैं शरीर से एक महिला थी, लेकिन मेरे अंदर भाव पुरुषों वाले थे। इसके बाद मैंने सर्जरी कराने का फैसला लिया। मैं सर्जरी करवाकर एक पुरुष बन गया। इसके बाद पुलिस फोर्स भी ज्वाइन कर ‎लिया। ल‎लित ने बताया ‎कि पुलिस में थाने में पोस्टिंग भी मिली।

ललित ने कहा कि इसके बाद एक लड़की से मेरी दोस्ती हो गई। हम दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन उसके परिजन तैयार नहीं थे। इसी बीच हमने शादी कर ली। ललित ने कहा कि जिस लड़की ने तमाम विरोधों के बावजूद मेरे साथ रहने का फैसला किया था, वह मां बनना चाहती थी। शादी के बाद पहले दो साल तक तो किसी ने कुछ नहीं कहा, लेकिन फिर चर्चा शुरू हो गई। कई लोग पूछते थे कि अब तो शादी हो गई, बच्चों को देखो, गुड न्यूज कब दोगे। तो मन थोड़ा परेशान था।

ल‎लित ने बताया ‎कि इसके बाद अब मेरी पत्नी सीमा ने मकर संक्रांति के दिन सुबह 10:21 बजे एक प्यारे बच्चे को जन्म दिया है। मेरे घर में खुशी का माहौल है। बता दें ‎कि ललित कुमार ने अपने संघर्षमय जीवन में एक महिला के रूप में जीवन जिया। जेंडर चेंज कराने के बाद पहली बार पिता बने बीड जिले के पुलिस बल के कॉन्स्टेबल ललित कुमार साल्वे ने कहा कि मैं अब पिता बन गया हूं। मेरे माता पिता को भी इ स जानकारी से बहुत ही खुशी हुई है।

 

 

ग्वालियर-चंबल में कांग्रेस को बड़ा झटका 228 कांग्रेसी बीजेपी में शामिल, केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने दिलाई शपथ

Leave a Comment