28.68 ग्राम ब्राउन शुगर सहित दो ड्राइवर गिरफ्तार

By News Desk

Published on:

ADS

28.68 ग्राम ब्राउन शुगर सहित दो ड्राइवर गिरफ्तार

इंदौर:      शहर में नशे  (intoxication) के कारोबार  (business)  पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान  (Campaign)   के तहत क्राइम ब्रांच  (crime branch) कि टीम ने दो युवकों को ब्राउन शुगर  (Brown sugar) की तस्करी  (smuggling)  करते हुए गिरफ्तार (arrested)   किया. आरोपियों  (the accused)  के कब्जे से 28.68 ग्राम ब्राउन  शुगर  (Brown sugar) और एक हीरो मेस्ट्रो गाड़ी बरामद की गई, जिसकी कीमत लगभग 3.50 लाख रुपए आंकी गई है. जब्त मादक पदार्थ  (drugs) की अंतरराष्ट्रीय  (international)  कीमत करीब 2.80 लाख रुपए बताई गई है.

 

 

एडीसीपी क्राईम राजेश दंडोतिया ने बताया कि पुलिस कमिश्नर  (police commissioner)  के निर्देशों  (instructions)  पर शहर में शराब तस्करों (liquor smugglers)  की धरपकड़ के लिए कमिश्नरों पर लगातार कार्रवाई  (action)  की जा रही है। इसी दौरान टीम ने खजराना क्षेत्र स्थित शहीद पेट्रोल पंप रोड, पटेल नगर पर दो संदिग्धों  (the suspects)  को देखा, जो पुलिस को देखने लगे। घेराबंदी कर गिरफ्तार  (arrested)  किए गए चार लोगों की पहचान कपिल यादव निवासी लिंबोदी और कमल धनवाल निवासी (Resident)   तलावलीचंदा के रूप में हुई।

 

 

दोनों के पास से 28.68 ग्राम ब्राउन शुगर (Brown sugar)  बरामद हुई। आरंभिक पूछताछ में शोधकर्ताओं  (researchers)  ने बताया कि वे नशे की लत  (drug addiction)  के आदी लोगों को शहर में नशे का माल खरीदने वाले को आकर्षित (attracted)   करते थे। दोनों अनाथ से ड्राइवर हैं और केवल पाँचवीं तक पढ़े हुए हैं। जांच में यह भी सामने आया कि कपिल यादव के खिलाफ  (Against)  पूर्व में भी कई अपराध दर्ज  (crime registered)  हैं, जानकारी अन्य आश्रमों से भी ली जा रही है। कंपनी ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज  (case registered)  कर जांच शुरू कर दी है

Leave a Comment