Share this
भारतीय ऑटोसेक्टर में सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाली मारुती Suzuki Swift लोकप्रिय कार में से एक है, जानकारी के अनुसार मारुति इसे नए प्रीमियम लुक में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है।आपको बता दें कि जानकारी के अनुसार कंपनी ने इसे जापान में ऑटो शो के दौरान दिखाया है, भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. जानकारी के मुताबिक इसमें इंजन से लेकर फीचर्स तक में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। आइए जानते हैं इसके फीचर्स और इंजन के बारे में।
New Maruti Suzuki Swift का कंटाप लुक
जानकारी के अनुसार बता दें कि नई मारुती Suzuki Swift 2024 का लुक काफी प्रीमियम नजर आएगा। इसे पहले ही जापान और यूरोप में टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। कार के बेस डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं होंगे, लेकिन स्टाइलिंग लुक अपडेट हो सकता है। ताकि स्विफ्ट के नए वेरिएंट को मौजूदा वर्जन से थोड़ा अलग बनाया जा सके।
New Maruti Suzuki Swift के संभावित लक्ज़री फीचर्स
Maruti Suzuki Swift के अगर लक्ज़री फीचर्स के बारे में बात करे तो जानकारी के मुताबिक,मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार में आपको वायरलेस smartphone connectivity, सुजुकी वॉयस कंट्रोल, ओवर-द-एयर अपडेट, SmartPlay Pro+ Touchscreen Infotainment System, क्लाइमेट कंट्रोल, एबीएस जैसे फीचर्स और EBD, ADAS, 6 एयरबैग जैसे जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया जाने की जानकारी सामने आई है
New Maruti Suzuki Swift के इंजन परफॉर्मेंस की डिटेल
New Maruti Suzuki Swift 2024 कार के इंजन परफॉर्मेंस की यदि बात करे तो New मारुती Suzuki स्विफ्ट में आपको इंजन के तौर पर 1.2 लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 90 PS की पावर और 113 NM का टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम होगा वही इस इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबाॅक्स की चॉइस दी जा सकती है। New Maruti Swift में मिलने वाले शानदार माइलेज की बात करे तो ये कार 24kmpl का माइलेज देने में सक्षम होगी।
New Maruti Suzuki Swift की कीमत
बात करे अगर इस New मारुती Suzuki Swift 2024 कार के कीमत की तो चौथी जनरेशन की की संभावित कीमत भारत में 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है इस कार को बाजार में पुराने मॉडल की तुलना में लगभग 1.50 से 2 लाख रुपये अधिक की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। वही इसका मुकाबला टाटा पंच से देखने को मिलेगा।
Maruti Suzuki Fronx अपने शानदार लुक, जोरदार इंजन से कई गाड़ियों को टक्कर देगी