Accident : नौसिखिया ड्राइवर ने 6 ड्राइवरों को मारी टक्कर, मामला हुआ दर्ज

By News Desk

Published on:

Accident : नौसिखिया ड्राइवर ने 6 ड्राइवरों को मारी टक्कर, मामला हुआ दर्ज
ADS

Accident : मध्य प्रदेश के देवास में एक नौसिखिया ड्राइवर ने एक के बाद एक 6 ड्राइवरों को टक्कर मार दी। लेकिन किसी को चोट नहीं आई। कार चालक ने एक नई कार खरीदी। टेस्ट ड्राइव के लिए निकलते ही उसकी एक के बाद एक 6 से ज्यादा कारों से टक्कर हो गई।

Accident में आधा दर्जन गाड़ियों को लगी टक्कर

देवास के जवाहर नगर इलाके में आज सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। वहां से गुजर रहे एक युवक ने अपनी कार से आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियों को टक्कर मार दी। कई गाड़ियों को काफी नुकसान हुआ, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। इस घटना में क्षेत्रवासियों ने ड्राइवर अजय पिता लक्ष्मण मालवीय (28) निवासी कबीट कॉलोनी के खिलाफ सिटी कोतवाली पुलिस थाने में केस दर्ज करवाया है।

MP News : पत्थर कांड में शहजाद हाजी के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी

घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इस टक्कर से कई गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। इसके अलावा एक मकान की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के तुरंत बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने कार चालक को पकड़कर नगर थाने के हवाले कर दिया और उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया।

Leave a Comment