Air Cooler: गर्मियों में ठंडी वाली मजा दिलाने आ गई, ये शानदार कूलर

By Ramesh Kumar

Published on:

Air Cooler
Click Now

Air Cooler: कूलर की अपेक्षा एयर कंडीशनर का खर्च काफी ज्यादा आता है। साथ ही यह कूलर के मुकाबले बिजली भी ज्यादा खर्च करते हैं, इसी वजह से बहुत से लोग अपने बजट के हिसाब को बचाने के लिए कूलर खरीद ज्यादा पसंद करते हैं। गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना प्रारंभ कर दिया है। होली के बाद तापमान में काफी बढ़ोतरी होने वाली है ऐसे में लोगों ने अपने पुराने AC और कूलर की मरम्मत करना भी शुरू कर दिया है।

वहीं कुछ लोगों ने नया AC और कूलर खरीदने का भी प्लानिंग शुरू कर दिया है। अगर आप भी कूलर की कीमत में AC का मजा लेना चाहते हैं, तो आईए जाने एयर कूलर की शानदार डिजाइन और कीमत के बारे में—Air Cooler

Candes 12L Portable Mini Air Cooler

यह Candes एयर कूलर बेहद सस्ता है, आप इसे Amazon से 3,749 रुपये में खरीद सकते हैं। इस कूलर पर आपको 46 फीसदी का डिस्काउंट मिल रहा है. इस कूलर में आपको 3 वे स्पीड कंट्रोलर इन्वेंटर कम्पेटिबल एयर कूल हनीकॉम्ब पैड मिलता है। साथ ही कंपनी की ओर से इस कूलर पर आपको 1 साल की वारंटी भी मिलती है। कैंडिस कूलर में जंग रहित टिकाऊ बॉडी, आईसीई चैंबर, डस्ट फिल्टर और मल्टी वे एयर फ्लो विकल्प है। अगर आप इस कूलर को Amazon से खरीदते हैं तो आपको फ्री होम डिलीवरी मिलेगी।

Symphony Siesta 95 XL Air Cooler

कूलर सेगमेंट में सिम्फनी एक जाना-माना नाम है। Amazon पर यह Symphony Cooler 16,999 रुपये में लिस्टेड है, जिसे 35 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 10,991 रुपये में खरीदा जा सकता है। सिम्फनी के इस कूलर में 95 लीटर का वॉटर टैंक है। इसमें एक हनीकॉम्ब पैड और एक शक्तिशाली पंखा भी है। इस कूलर को आप ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं, जिसके लिए आपको सिर्फ 533 रुपये की किस्त चुकानी होगी।

ये भी पढ़े :Mahindra XUV700: लाखो दिलो पर राज करने आ गई, महिंद्रा की दमदार कार

Leave a Comment