Share this
इन्दौर (ईएमएस) communication company की लाइन से कॉपर की केबल चुराते दो लोगों को देख कंपनी कर्मचारियों ने उनकी घेराबंदी की तो उनमें से एक चकमा देकर भाग गया जबकि दूसरे को कंपनी कर्मचारियों ने पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। मामला राऊ थाना क्षेत्र का है । जहां airtel company की केबल चुरा रहे एक चोर को रंगे हाथों पकड़ा। जबकि उसका साथी मौके से भाग निकला राऊ पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है। संजीव मिश्रा निवासी अमितेश नगर की शिकायत पर राऊ थाने में आरोपी राहुल चौहान और सुनील चौरसिया के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है ।
राहुल को मौके से पकड़ लिया जबकि सुनील भाग गया है । मिश्रा ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि राम रहीम कॉलोनी में लगे एयरटेल टॉवर के पास टॉवर का गेट खोलकर दोनों आरोपी कॉपर की केबल चुरा रहे थे । इसकी सूचना किसी ने कंपनी के लोगों को दे दी। जानकारी मिलने के बाद घेराबंदी की गई । मौके पर राहुल पकड़ा गया कटी हुई केबल भी मिल गई जबकि उसका साथी फरार हो गया । अब पुलिस भाग गए चोर की तलाश कर रही है।
https://naitaaqat.in/?p=167108