Bajaj CT 125X: Apache को धूल चटाने आ गई बजाज की धांसू बाइक

Share this

Bajaj CT 125X: भारती बाजारों में 125 सेगमेंट का बहुत सारी कंपनी की बाइक (Bike) उपलब्ध है। यह अपने दमदार फीचर्स की वजह से ग्राहकों को काफी पसंद आ रहे हैं। मार्केट में Bajaj CT125 X लॉन्च के साथ-साथ ग्राहकों के दिलों पर राज कर रहा है। इस गाड़ी के धाकड़ लुक और लेटेस्ट न्यू फीचर्स (New Features) की वजह से ग्राहक इसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

Bajaj CT 125X Price

Bajaj CT 125X की कीमत की बात करें तो यह बाइक आपको कम कीमतों में आसानी से मिल जाएगा। CT 125X 2 वेरिएंट में उपलब्ध है। बेस वेरिएंट Bajaj CT 125X ड्रम की कीमत 74,016 रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसकी शुरूआती कीमत 77,216 रुपए एक्स-शोरूम से शुरू होता है।

Latest features of Bajaj CT 125 X bike

Bajaj CT 125Xबाइक में कंपनी ने जबरदस्त फीचर्स देकर इसके बाद इसे लॉन्च किया है। इस बाइक की फीचर्स की बात करें तो हैलोजन हेडलाइट, टेल लाइट अरे इंडिकेटर, कांम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर वो भी यूएसबी चार्जर पोर्ट के साथ, माइलेज इंडिकेटर, V- शेप्ड एलइडी डीआरएल यूनिट जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

ये भी पढ़े :भारतीय बाजार में Samsung Galaxy F15 5G जल्द होगा लॉन्च, देखें फीचर्स

 

Ramesh Kumar
Author: Ramesh Kumar

1 thought on “Bajaj CT 125X: Apache को धूल चटाने आ गई बजाज की धांसू बाइक”

Leave a Comment