कलेक्ट्रेट में सुनवाई नहीं, खफा परिवार ने फूंक दी अपनी कार
Bhopal news: भोपाल. संपत्ति विवाद का मामला कोर्ट(court) में होने से जनसुनवाई में कार्रवाई नहीं हुई तो खफा बरखेड़ानाथू(Barkhedanathu) के किसान परिवार(farmer family) ने कलेक्ट्रेट के मेन गेट पर अपनी कार फूंक दी। परिवार के चार लोग कार एमपी-04-एच 9336 में आत्मदाह करने के लिए भी बैठे रहे। घटना के 25 मिनट बाद कोहेफिजा पुलिस पहुंची। राहगीर नासिर ने जलती कार से पुरुष-महिला को निकाला। एक के कपड़े भी जल गए। पुलिस ने 2 महिला समेत 7 पर केस दर्ज किया है। घटना 12.45 बजे की है। शक्कर बाई, बेटा होतम सिंह, नाती विवेक सिंह और अन्य के साथ जनसुनवाई में पहुंची। आवेदन दिया। बाहर आकर विवेक पेट्रोल डालकर आग लगा दी। वे कार में पेट्रोल(petrol) व भूसा लाए थे। होतम गाड़ी की छत पर चढ़कर डांस(Dance) करने लगा। कार भभक उठी तो पास खड़े लोग भागे। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह(Collector Kaushalendra Vikram Singh) ने अब जनसुनवाई में सुरक्षा पुख्ता करने की बात कही है।