प्रीट्रीटमेंट के बाद लैंडफिल
Bhopal News: State में उद्योगों से निकलने वाला Dangerous अपशिष्ट या हैजार्ड्स वेस्ट बढ़ रहा है, जबकि निस्तारण करने वाला प्लांट सिर्फ एक ही प्लांट अभी पीथमपुर स्थित रामकी एनवायरो है। यहीं यूका का कचरा भी भेजा है। प्रदेश में two years में ऐसे दो और प्लांट शुरू होंगे। यह plant mandala के मनेरी और ग्वालियर के मोहना में लगेेंगे। पर्यावरण एवं वन मंत्रालय ने पर्यावरणीय अनुमति मिल चुकी है। ये प्लांट 50 टन क्षमता(Plant 50 Ton Capacity) होंगे। बाद में क्षमता और बढ़ेगी। दोनों प्लांट बनने से दूरस्थ क्षेत्र से खतरनाक अपशिष्ट पीथमपुर नहीं लाना पड़ेगा। परिवहन का खर्च बचेगा।
Bhopal. यूनियन कार्बाइड(union carbide) का कचरा जलाने पर विरोध के बीच मोहन सरकार(Mohan Sarkar) सोमवार को हाईकोर्ट(High Court) में शपथ पत्र दाखिल करेगी। Government कचरा जलाने को अतिरिक्त समय मांगेगी। मुख्य सचिव अनुराग जैन की ओर से शपथ पत्र दाखिल कर पीथमपुर में विरोध प्रदर्शन और दो लोगों के आत्मदाह के प्रयास का हवाला देंगे। हाईकोर्ट ने 6 January तक मुख्य सचिव से कचरा ट्रांसपोर्टेशन(Transportation) से जुड़ी स्टेटस रिपोर्ट मांगी थी। सरकार ने एक जनवरी को यूनियन कार्बाइड से सुरक्षा के बीच कंटेनरों से कचरा पीथमपुर पहुंचाया। इसके बाद विरोध सुलग गया। तब सरकार को कहना पड़ा किHigh Court के सामने स्थिति पेश करेंगे। तब तक कचरा जलाने की कार्रवाई शुरू नहीं होगी।
पीथमपुर बचाओ समिति अध्यक्ष डॉ. हेमंत हिरोले के नेतृत्व में दल रामकी प्लांट गया। वहां कंटेनर की सील लगी देख संतोष जताया। उन्होंने बताया कि मिट्टी-पानी के सैंपल की इंदौर की एनएबीएल सर्टिफाइड चौकसी लैब में जांच कराई। इसकी रिपोर्ट सोमवार को कोर्ट के समक्ष रखी जा सकती है।