bhopal news . सीएम डॉ. मोहन यादव को उद्योगपतियों से वन-टू-वन चर्चा में प्रदेश को अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में 11 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले। वे ग्लोबल रिन्युएबल एनर्जी इन्वेस्टर्स मीट और एक्सपो में गांधीनगर पहुंचे थे। विंड पावर एसोसिएशन ने सोलर पार्क की तर्ज पर विंड पार्क विकसित करने का अनुरोध किया। सीएम ने कहा,प्रदेश में 2025 तक सभी शासकीय भवनों पर सोलर रूफटॉप लगेंगे। अभी प्रदेश में कुल ऊर्जा में नवकरणीय का 21 प्रतिशत योगदान है। आगर, धार, अशोकनगर, शिवपुरी, भिंड और सागर में 15 हजार हेक्टेयर जमीन चिह्नित की है, जहां 7500 मेगावाट सौर ऊर्जा क्षमता स्थापित की जाएगी।bhopal news
bhopal news : इन कंपनियों ने प्रदेश में रुचि जताई
● अवाडा ग्रुप ने 5000 करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव दिया।
● रिन्यू पावर ने प्रदेश में 6000 करोड़ रुपए के निवेश में रुचि व्यक्त की है।
● सैम्ब्कार्प ग्रुप ने मुरैना तथा नीमच सौर परियोजना में निवेश रुचि जताई।
● सुजलॉन एनर्जी ने प्रदेश में स्थापित ब्लेड उत्पादन इकाई लगाने का प्रस्ताव दिया।
● स्प्रिंग एनर्जी ने विंड ऊर्जा पार्क विकसित करने का अनुरोध किया।
● बोरोसिल ग्रुप ने सोलर पैनल ग्लास उत्पादन इकाई लगाने में रुचि जताई।