Bhopal News: रानी कमलापति-सहरसा रूट पर 13 ट्रिप के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, 21 स्टेशनों पर रुकेगी

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

रानी कमलापति-सहरसा रूट पर 13 ट्रिप के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, 21 स्टेशनों पर रुकेगी

Bhopal News: रेलवे की ओर से समर सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेन की शुरूआत की है। रानी कमलापति से सहरसा के बीच चलने वाली साप्ताहिक विशेष ट्रेन 13-13 ट्रिप करेगी। रानी कमलापति से सहरसा की ओर जाने वाली ट्रेन संख्या 01663 का संचालन 7 अप्रैल से 30 जून 2025 तक होगा। यह ट्रेन हर सोमवार को शाम 4:30 बजे रानी कमलापति स्टेशन से रवाना होगी। नर्मदापुरम में शाम 5:40 बजे और इटारसी में शाम 6:15 बजे रुकेगी। अगले दिन दोपहर 3:15 बजे सहरसा पहुंचेगी। वापसी में सहरसा से रानी कमलापति की ओर जाने वाली ट्रेन संख्या 01664 का संचालन 8 अप्रैल से 1 जुलाई 2025 तक होगा। यह ट्रेन हर मंगलवार को शाम 6:30 बजे सहरसा से चलेगी। अगले दिन इटारसी में शाम 6:35 बजे और नर्मदापुरम में शाम 7:20 बजे रुकेगी। यह ट्रेन अगले दिन रात 9:10 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर रहेगा स्टाप

यह विशेष ट्रेन दोनों दिशाओं में कुल 21 प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी। इनमें रानी कमलापति, नर्मदापुरम, इटारसी जंक्शन, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर जं., बरौनी जं., बेगूसराय, खगड़िया जं. और मानसी जं. शामिल हैं।

Leave a Comment