bhopal news : सायबर क्राइम की फर्जी मेल आईडी बनाने वाला गिरफ्तार ,मंत्री के बेटे और दोस्तों के साथ कर चुका था ठगी

Share this

bhopal news , मध्यप्रदेश की पिछड़ा वर्ग राज्यमंत्री कृष्णा गौर के बेटे आकाश गौर तथा उनके आधा दर्जन साथियों के साथ ठगी करने वाले जालसाज को सायबर क्राइम ब्रांच ने मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने फ्रीज कराए गए बैंक खाते को खुलवाने के लिए भोपाल सायबर क्राइम ब्रांच की फर्जी मेल आईडी बनाकर बैंक को मेल किया था. उसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया. जानकारी के अनुसार मंत्री के बेटे आकाश गौर (36) ठेकेदारी करते हैं. बीती 20 मार्च 2024 को उनके और उनके आधा दर्जन दोस्तों के मोबाइल पर आरके यादव नामक व्यक्ति ने कॉल किया था.

उसने आकाश से पूछा कि आप लेबर सप्लाई का काम करते हैं. आकाश के हां करने पर यादव ने बोला कि मंहिद्रा कंपनी में प्रायवेट लेबर सप्लाई एवं ट्रांसपोर्ट के लिए आपको टेंडर मिल जायेगा, जिसके लिए आपको इंट्री करानी होगी. उसने व्हाट्सएप पर क्यूआर कोड भेजा था. आकाश गौर और उनके दोस्तों ने प्रोसेस के नाम पर 9 बार में उक्त क्यूआर कोड पर कुल 3.20 लाख रुपये भेज दिये. ठगी का एहसास होने पर उसी दिन शाम को राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर पर इस मामले की शिकायत की गई थी. एक खाते से दूसरे में ट्रांसफर हुई रकम मामला भोपाल सायबर क्राइम ब्रांच के पास पहुंचा तो जांच शुरू हुई.bhopal news

 

जांच के दौरान पता चला कि उक्त रकम मुंबई के सैफ अली चऊस के बैंक खाते में ट्रांसफर हुई है. पुलिस ने उक्त एकाउंट को फ्रीज कराया, लेकिन उसके पहले रकम दूसरे बैंक एकाउंट में ट्रांसफर की जा चुकी थी. उक्त एकाउंट का पता चलने पर पुलिस ने उसे भी फ्रीज करवा दिया था. फर्जी मेल आईडी बनाकर बैंक को भेजा पिछले दिनों बैंक को भोपाल सायबर क्राइम ब्रांच की तरफ से एक मेल भेजकर फ्रीज किए गए खाते को अनफ्रीज करने की बात कही गई.bhopal news

बैंक प्रबंधन ने जब सायबर क्राइम ब्रांच से संपर्क किया तो पता चला कि किसी व्यक्ति ने उनकी मेल आईडी से मिलती-जुलती फर्जी मेल आईडी बनाकर बैंक को मेल किया है. पुलिस टीम ने उक्त फर्जी ईमेल आईडी के संबंध में गोडैडी डोमेन प्रोवाईडर से जानकारी प्राप्त की तो आरोपी सैफ अली का मोबाईल नंबर एवं ईमेल आईडी लिंक होना पाया गया. उसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी सैफ अली चऊस (29) निवासी वडाला, मुम्बई, महाराष्ट्र को गिरफ्तार कर लिया. उससे वारदात में प्रयुक्त एक मोबाइल जब्त किया गया है. आरोपी मनी ट्रांसफर और जीराक्स की दुकान चलाता है.bhopal news

Awanish Tiwari
Author: Awanish Tiwari

Leave a Comment