मजदूरों को बता रहे हैं उनके अधिकार
Breakin News: सिंगरौली में तहसील चितरंगी क्षेत्र में Indian मजदूर संघ ने मजदूरों को जागरूक किया है। उन्हें उनके अधिकारों के प्रति भी जागरूक किया गया है. चितरंगी तहसील क्षेत्र के गोनर्रा, बसनिया, झगरौहां, परसोहर, घोसनिया आदि गांवों में श्रमिक संपर्क के दौरान ग्रामीणों ने राज्य मंत्री राधा सिंह के आवास पर श्रमिकों की समस्याओं से अवगत कराया। संघ कार्यसमिति सदस्य संध्या मिश्रा, सीधी सिंगरौली विभाग प्रमुख रमन चौकीकर एवं जिला अध्यक्ष लखपति साकेत, जिला सचिव निर्मेश एवं अन्य उपस्थित थे।