सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को मिले,,
Breaking news: सिंगरौली. प्रदेश एवं केंद्र सरकार(Central government) की जनकल्याण कारी योजनाओं से वंचित व्यक्तियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से मुयमंत्री(chief minister) जनकल्याण अभियान प्रारंभ किया गया है। अभियान का मकसद केंद्र एवं राज्य सरकार(Central and State Government) की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को शत-प्रतिशत लाभान्वित कराना है। यह तभी संभव होगा जब योजनाओं की जानकारी लोगों को हो तथा प्रभावी क्रियान्वयन हो। यह विचार विश्वामित्र पाठक Legislator सिहावल ने ग्राम पंचायत बरबधा, नकझर कला एवं देवरी में आयोजित मुयमंत्री जनकल्याण अभियान कार्यक्रम में बतौर मुय अतिथि व्यक्त किए। मुयमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत विधानसभा क्षेत्र सिहावल अंतर्गत जनपद पंचायत सिहावल के ग्राम पंचायत बरबधा, नकझर कला एवं देवरी में मुयमंत्री जनकल्याण कार्यक्रमआयोजित हुआ। कार्यक्रम में सर्वप्रथम Mother Saraswati की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं कन्यापूजन कर विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित officials द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए मुयमंत्री जनकल्याण अभियान में शामिल योजनाओं एवं प्रदाय की जाने वाली सेवाओं से अवगत कराया। कार्यक्रम में मुय अतिथि विधायक विश्वामित्र पाठक ने उपस्थित जनसमुदाय को नववर्ष की बधाई देते हुए अपने उद्बोधन में मुयमंत्री जनकल्याण अभियान के उद्देश्य एवं अभियान में समिलित 45 जन कल्याणकारी योजनाओं एवं प्रदाय की जाने वाली 63 सेवाओं के बारे में विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि आप लोग योजनाओं की जानकारी लेकर पात्रतानुसार आवेदन करें।