इंदौर-पंजाब-गुजरात और तेलंगाना के व्यापारियों से करोड़ों की धोखाधड़ी
breaking News: इंदौर आइसीआइसीआइ बैंक(ICICI Bank) के रिलेशनशिप managers ने बैंकिंग ऐप का इस्तेमाल कर four states के व्यापारियों के करंट अकाउंट खाली(account empty) कर दिए। विजयनगर थाना Police ने करोड़ों के हेरफेर में जीजा-साले सहित छह आरोपियों(six accused) को पकड़ा है। दरअसल, बैंक के आइ व्यू सॉफ्टवेयर(view software) से आरोपियों ने खातों से ओटीपी-पासवर्ड(otp-password) बिना पैसे निकाले। उन्होंने इंदौर सहित पंजाब, गुजरात व तेलंगाना के कई व्यापारियों(traders) के करंट अकाउंट(current account) से पैसे गायब किए।
Accounts से बिना otp-password गायब हो रही रकम पर जब व्यापारियों ने बैंक में शिकायत की तो प्रबंधन भी हैरान रह गया। police team ने bank की विनवे वर्ल्ड ऑफिस(world office) के रिलेशनशिप मैनेजर कमल कुमावत (28) निवासी चित्रानगर, अभिषेक मालवीय (25) निवासी तेलंगाना और मंदसौर ब्रांच(branch) के स्टेनली जैकब (29) निवासी Indore के अलावा लवदीप, कृष्णा ठाकुर (23), सांई किरन (21) निवासी अदिलाबाद आंध्रप्रदेश को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 19 लाख से अधिक के महंगे फोन, गैजेट्स और प्ले स्टेशन बरामद किए हैं।