Breaking News: NHAI के जमीन पर बनाया जा रहा सरकारी शौचालय मध्य प्रदेश शासन की जमीन बता कर

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

NHAI के जमीन पर बनाया जा रहा सरकारी शौचालय मध्य प्रदेश शासन की जमीन बता कर

Breaking News: जिला पंचायत के पैसे का किया जा रहा दुरुपयोग, आने वाले समय में होना है सिक्स लाइन, वही सौरभ अग्रवाल के जमीन के आगे शौचालय बनाकर निजी ढाबा एवं पेट्रोल पंप के संचालक को लाभ पहुंचाने के लिए यह शौचालय बनाया जा रहा है, सचिव से बात करने से पता चला कि शौचालय को पास कराने वाले विधायक के रहमों करम पर यह शौचालय(toilet) निर्माण हो रहा है वही सौरभ अग्रवाल के जमीन के आगे शौचालय बना देने से उनका आवागमन एवं आने वाले समय में मकान या घर बनाने में समस्या खड़ी हो सकती है। कलेक्टर को मामले को संज्ञान में लेकर और जिला पंचायत सीईओ को गंभीरता से लेते हुए शौचालय को वहां से हटाकर कहीं और बनाने का काम करना चाहिए जिससे आने वाले समय में विवाद की समस्या ना बने।

जिला प्रशासन(district administration) को संज्ञान में होना चाहिए कि NHAI जमीन को अधिग्रहण की है उक्त जमीन के लिए भारत सरकार(Government of India) ने मुआवजा भी दिया है, वह जमीन मध्य प्रदेश शासन की नहीं है भविष्य में उसे रोड को सिक्स लाइन किया जाएगा शौचालय बना देने से पैसे का दुरुपयोग होगा वही शौचालय के पीछे जिसकी जमीन है उसको भी समस्या होगी वहीं निजी लाभ ढाबा एवं पेट्रोल पंप के संचालक को लाभ पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। और निर्माणाधीन शौचालय के पीछे जिसकी जमीन है उसे व्यक्ति को परेशान करने के लिए शौचालय उसके जमीन के सामने बनवाया जा रहा है तो मामले को गंभीरता से लेने की आवश्यकता है, शेष आगे

Leave a Comment