Breaking News: फिंगर लगवाने के बाद भी नही दिया गया राशन सरई, में

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

फिंगर लगवाने के बाद भी नही दिया गया राशन सरई,

Breaking News:  सरई ,तहसील क्षेत्र के ग्राम साजा पानी में कोटेदार ने अंगूठा लगवाने के आदिवासी Family को राशन का वितरण नहीं किया है। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारी सहित Legislator से भी किया था। मगर सुनवाई नहीं होने के कारण ग्रामीणों को सितंबर व अक्टूबर का राशन नहीं मिला है। बताया गया है कि ग्राम पंचायत साजापानी में साजापानी व घाघीटोला दो गांव शामिल हैं। साजापानी के villagers द्वारा बताया गया है कि हम लोगों को september व october का राशन नहीं दिया गया है। कोटेदार के सहायक ने मोहल्ले में आकर अंगूठा लगवा कर पर्ची निकाल दिए हैं। दुकान में राशन नहीं होने का हवाला देकर वितरण नहीं किया। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत क्षेत्रीय विधायक से किया है। फिर भी कुछ समाधान नहीं निकला है। ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार की ओर से राशन की कालाबाजारी कर दी जाती है। District आपूर्ति विभाग की कार्यप्रणाली भी संदेह में है। राशन पात्रताधारी लोगों ने बताया कि official राशन दुकान के पास मशीन का सर्वर लो बताता है। इस वजह से कोटेदार के सहायकों व साथियों द्वारा मोहल्ले में आकर मशीन में फिंगर लगवाते हैं।

Leave a Comment