इस साल 2024 में नये electric कारो का शानदार प्रदर्सन रहा
Breaking News: मारुति सुजुकी की मिड साइज सेडान डिजायर के नए एडिशन ने इस साल जबरदस्त सुर्खियां बटोरीं। होंडा कार्स ने डिज़ायर की प्रतिद्वंदी होंडा अमेज का नया एडिशन भी लॉन्च किया है जो काफी अच्छा और शानदार रहा है इलेक्ट्रिक करो ने 2024 में बहुत पैसे कमाए
2024 में electric कारों का नजारा रहा
Tata Motors ने अपनी बेहद लोकप्रिय कार tata punch को इस साल की शुरुआत में 17 January 2024 को इलेक्ट्रिक अवतार में launch किया था। इसके बाद टाटा मोटर्स ने अपनी एक और नई इलेक्ट्रिक कार Tata Curve EV भी पेश की। बाद में कार का petrol version भी लॉन्च किया गया। इसके अलावा, ऑल-इलेक्ट्रिक(all-electric) कार रोल्स-रॉयस स्पेक्टर भी उसी साल लॉन्च की गई थी। इसके अलावा, BYD सील, BMW i5 M60 और अन्य इलेक्ट्रिक बाइक को भी लोंच किया है
मारुति की नई Desire और Hondaअमेज सुर्खियां बटोर रही हैं पैसा
डिजायर के नए एडिशन ने इस साल जबरदस्त सुर्खियां बटोरीं। company ने कार के डिजाइन में भी बदलाव किया है। सबसे खास बात यह है कि कार को पहली बार ग्लोबल ncap से सुरक्षा के लिए 5 star मिले । कंपनी ने इस कार को पेश कर इस सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा बढ़ा दी है। हालांकि, होंडा कार्स ने डिजायर की प्रतिद्वंदी होंडा अमेज का नया एडिशन भी launch किया है जो काफी सुर्खियां बटोर रहा है।