आज से होगी बजट सत्र की शुरुआत, सत्र से पहले पीएम मोदी करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस।
Breaking News: आज राष्ट्रपति के अभिभाषण(President’s address today) के साथ होगी बजट सत्र की शुरुआत, पूर्वाह्न 11 बजे उनका अभिभाषण होगा। इसके बाद आर्थिक सर्वेक्षण पेश होगा। 1 फरवरी(1 February) को वित्त मंत्री मोदी 3.0 सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश करेंगी। सरकार(Government) ने बजट सत्र के लिए 16 विधेयकों(Bills) की सूची तैयार की है। संसद का ये बजट सत्र 4 अप्रैल(4th April) तक चलेगा। इस बजट सत्र में सरकार कई अहम बिल पेश कर सकती है जिनमें वक्फ संशोधन बिल भी शामिल है।