SI के साथ झूमाझटकी करने वाले आधा दर्जन लोगों पर मामला दर्ज

By Awanish Tiwari

Published on:

सीधी-खड्डी मार्ग स्थित बारी गांव में बिना सूचना के चक्काजाम को हटाने गये बम्हनी चौकी प्रभारी के साथ हुई घटना

सीधी / सेमरिया  । जिले के सीधी-खड्डी मार्ग में स्थित बारी गांव में ग्रामीणों द्वारा अपने घर के सामने बीच सडक़ में पत्थर रखकर आवागवन बाधित कर दिया गया। सूचना मिलने पर बम्हनी चौकी प्रभारी डीडी सिंह दो अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुुंचे। वहां जब उनके द्वारा सडक़ पर रखे पत्थरों को हटवाने का प्रयास किया गया तो ग्रामीणों द्वारा विरोध शुरू कर दिया गया। जब उन्हें समझाईश दी गई कि बिना पूर्व सूचना के मुख्य सडक़ पर चक्काजाम करना गैर कानूनी है तो ग्रामीण जबरजस्ती पर उतार आए। उनके द्वारा महिलाओं को आगे करके पीछे से उकसाना शुरू कर दिया गया।

यहां तक कि चौकी प्रभारी डीडी सिंह के साथ कुछ लोगों द्वारा झूमाझटकी भी की जा रही है। इसका वीडियो वायरल होने के बाद से लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। दरअसल सोमवार की शाम करीब 5:30 बजे बारी गांव में मुख्य सडक़ के किनारे घर बनाकर रहने वाले कुछ लोगों द्वारा अपने घर के सामने पत्थर रखकर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई थी।

जिसके चलते सडक़ में दोनो ओर काफी संख्या में वाहन जाम में फंस गए। इसकी सूचना जब लोगों ने पुलिस को दी तो बम्हनी चौकी प्रभारी डीडी सिंह दो पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस द्वारा ग्रामीणों को समझाईश दी जा रही थी कि पत्थर हटाकर वाहनों की आवाजाही शुरू होने दें। लेकिन महिलाएं एवं ग्रामीण इस जिद पर अड़े हुए थे कि जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं होगा वह वाहनों को यहां से नहीं जाने देंगे।

तत्संबंध में ग्रामीण रामकठिन यादव का कहना था कि उसके गांव में दो महीने से मुख्य सडक़ पर नहर का पानी आता है। सीपेज की वजह से कई घरों में भी पानी घुस रहा है। इसकी शिकायत कई बार की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्हें जानकारी मिली थी कि सीधी विधायक रीती पाठक सोमवार की शाम किसी कार्यक्रम में यहां से गुजरेंगी। इस वजह से ग्रामीणों द्वारा सडक़ पर पत्थर रखकर वाहनों की आवाजाही रोंक दी गई थी। जबकि हकीकत यह है कि सीधी विधायक रीती पाठक विधानसभा सत्र 16 दिसंबर से शुरू होने के कारण भोपाल में हैं।

ग्रामीणों द्वारा खड्डी मार्ग में स्थित बारी ग्राम में पत्थर रखकर बिना सूचना के चक्काजाम किया गया था। सूचना मिलने पर जब वह पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और जाम खुलवाने का प्रयास कर रहे थे उसी दौरान कुछ लोगों ने गाली-गलौच करते हुए उनके वर्दी को पकड़ा गया। इससे उनके चोंटे भी आई हैं। घटना की सूचना चुरहट थाना प्रभारी को दी गई। जिसके बाद अन्य पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव किया।

 

डीडी सिंह, चौकी प्रभारी बम्हनी

 

बारी गांव में ग्रामीणों द्वारा सडक़ में पत्थर रखकर जाम लगाया गया था। सूचना मिलने पर जब बम्हनी चौकी प्रभारी पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे तो उनके साथ दुव्र्यवहार करते हुए हांथापाई की गई। इस मामले में आरोपी रामकठिन यादव समेत पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा कायम कर विवेचना में लिया गया है। जल्द ही सभी आरोपियों की पतासाजी करते हुए गिरफ्तारी सुनिश्चित की जावेगी।

 

पुष्पेन्द्र मिश्रा, टीआई थाना चुरहट

Leave a Comment