गिलास से हमला कर किया लहुलुहान ,तीन आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज

By Awanish Tiwari

Published on:

गिलास से हमला कर किया लहुलुहान ,तीन आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज

सतना:दुकान में बिरयानी खाने के लिए गए युवक के साथ गाली-गलौच करते हुए स्टील के गिलास से उसके सिर पर हमला कर दिया गया. जिसके चलते लहुलुहान हालत में उसे जिला अस्पताल लाया गया. फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने 4 आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है.सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रजा मस्जिद के पास रहने वाला 28 वर्षीय युवक करम अली पिता रुस्तम ऑनलाइन का काम करता है.

पुलिस को दिए अपने बयान में करम ने बताया कि शुक्रवार की शाम लगभग सवा 6 बजे वह नजीराबाद क्षेत्र में स्थित राजा बिरयानी की दुकान में बिरयानी खाने के लिए गया था. वहां पर सैफी, अरमान और साहिल ने उसके साथ गाली-गलौच करनी शुरु कर दी. जब करम ने गाली देने से मना किया तो सैफी ने वहां पर रखे स्टील के गिलास से सिर पर जोरदार वार कर दिया. जिसके चलते करम के सिर पर चोट लगने के कारण वह लहुलुहान हो गया.

घटना होती देख राजा बिरयानी और बबलू चाय वाले ने बीच बचाव करते हुए किसी तरह करम को बचाया. जिसके चलते आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गए. करम को लहुलुहान हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया. जहां पर उसे भर्ती कर उपचार शुरु किया गया. वहीं पुलिस द्वारा फरियादी के बयान के आधार पर प्रकरण दर्ज करते हुए विवेचना शुरु कर दी है

Leave a Comment