Share this
Chhindwara (ईएमएस)। कोतवाली थाना अंतर्गत इमलीखेड़ा निवासी एक अधेड़ अपने ही घर पर मृत अवस्था में मिला है। मृतक के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उसने अपनी सास पर प्रताड़ना और मारपीट का आरोप लगाते हुए जहर का सेवन कर लिया जिससे उसकी मौत हो गई। मामले में कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि इमलीखेड़ा निवासी सुखराम पिता रामदास सल्लाम (40) कोई काम नहीं करता था । शुक्रवार रात करीब 9 बजे वह अपने बड़े भाई विनोद सल्लाम के घर अमराईढाना इमलीखेड़ा गया था ।
सुबह करीब 5 बजे सुखराम ने अपने बड़े भाई से पेट दर्द की शिकायत बताई इसके बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई। टीआई ने बताया कि मृतक सुखराम के कब्जे से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने अपनी पत्नी और साले से कोई शिकायत नहीं होना बताया है। सुसाइड नोट में सुखराम ने अपनी सास सिमी काकोड़िया पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करना और चप्पलों से पिटाई करने का आरोप लगाते हुए लिखा है कि उसने इसी वजह से जहरीली दवा का सेवन कर लिया जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
हादसे में पत्नी की मौत, पति गंभीर
इधर मोहखेड़ थाना अंतर्गत गोरखपुर निवासी बाईक सवार पति-पत्नी सड़क हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे में पत्नी की मौत हो गई जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार केलिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है।
मामले में मोहखेड़ थाना प्रभारी महेंद्र भगत ने बताया कि गोरखपुर निवासी रामचंद्र डोंगरे अपनी पत्नी सहोदरा डोंगरे के साथ बाईक से भागवत कथा में मोहखेड़ आए थे यहां से वे शुक्रवार देर रात वापस लौट रहे थे तभी बिछुआ रोड पर अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में पत्नी सहोदरा बाई की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके रामचंद डोंगरे घायल हो गए उपचार के लिए उन्हें 108 वाहन की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामला जांच में लिया है।
Chanakya Niti : चाणक्य के अनुसार ऐसे मामलों में महिलाएं हैं पुरुषों से आगे