CNG Bike: दुनिया की पहली CNG बाइक बाजार में जल्द होगी लांच

Share this

CNG Bike: आजकल हर कोई बाइक का इस्तेमाल कर रहा है लेकिन आपको बता दें कि समय की जरूरतों को देखते हुए और पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण आजकल हर कोई या तो इलेक्ट्रिक बाइक (Electric bike) खरीद रहा है या फिर सीएनजी बाइक खरीद रहा है। बजाज ऑटो दुनिया की पहली सीएनजी बाइक बाजार में लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने हाल ही में घोषणा की कि बजाज इस साल जून में अपनी पहली सीएनजी बाइक लॉन्च कर रही है-CNG Bike

ये भी पढ़े :Smartphone: OnePlus को मात देने आ रहा, Realme का 5g स्मार्टफ़ोन

Luxury features of Bajaj CNG bike

ऑटोमेकर कंपनी बजाज की इस सीएनजी बाइक का नाम बजाज ब्रुजर होगा। इस बाइक में टेलपाइप उत्सर्जन को कम किया गया है। साथ ही कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) का उत्सर्जन भी 50 फीसदी कम हो गया है. बजाज के सीएनजी मॉडल में दूसरा स्टोरेज सिलेंडर भी मिलने वाला है। बजाज अपने सीएनजी उत्पादों के लिए एक नया उप-ब्रांड लाने की भी सोच रहा है। इस बजाज सीएनजी बाइक की कीमत पेट्रोल वेरिएंट से ज्यादा हो सकती है। इसके पीछे का कारण इसकी उच्च विनिर्माण लागत है।

This bike is very special for the customers

जैसा कि आप जानते ही होंगे कि अभी तक कोई कार लॉन्च नहीं हुई है लेकिन बजाज कंपनी इस कार को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ग्राहकों के मन में किस तरह का सवाल उठ रहा होगा। कंपनी पहले केवल सीएनजी थ्री-व्हीलर बनाने के लिए जानी जाती थी। लेकिन दोपहिया वाहनों में सीएनजी तकनीक विकसित करके बजाज ऐसा करने वाली दुनिया की पहली कंपनी बनने जा रही है।

ये भी पढ़े :Bike: लाखों दिलो पर राज करने आ गई, स्पोर्ट्स TVS की शानदार बाइक

Ramesh Kumar
Author: Ramesh Kumar

Leave a Comment