बोर्ड परीक्षाओं की गोपनीय सामग्री वितरण कार्य शुरू
एमएलबी स्कूल में पेटियां ले जाने पर नजर आई लापरवाही
जबलपुर: 25 फरवरी से माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा शुरू होने वाली है जिसके चलते जिला प्रशासन द्वारा गोपनीय सामग्री का वितरण कार्य शुरू कर दिया है। परंतु इस बीच एमएलबी स्कूल में ही लापरवाहियां सामने आई। जिसमें कहीं कुछ अधिकारी पेटियों पर नजर रखने के लिए कुर्सी डाले बैठे हुए थे, तो कुछ महिलाएं और वरिष्ठ शिक्षक लोगों को पेटी उठानी पड़ रही थी। इसके साथ ही नियमानुसार बस के अलावा कुछ अलग गाडिय़ों में भी अन्य सामग्री को भेजते हुए नजर आए।
कुर्सी पर बैठे- बैठे नजर
एमएलबी स्कूल में जहां गोपनीय सामग्री के वितरण का कार्य चल रहा था, तो वहीं स्कूल प्रांगण में कुछ अधिकारी कुर्सी पर बैठे-बैठे इस पर नजऱें बनाए हुए थे। वहीं कुछ वरिष्ठ शिक्षक और महिलाएं पेटियों को ले जाते हुए नजर आए।
कार से भी भेजी अन्य सामग्री
एमएलबी स्कूल में जहां गोपनीय सामग्री को नियम अनुसार बसों में रखकर संबंधित केंद्र के थानों में पहुंचा जा रहा था तो वहीं प्रांगण में खड़ी कार से भी अन्य सामग्री को ले जाने का सिलसिला चल रहा था।
इनका कहना है
बोर्ड परीक्षा की गोपनीय सामग्री के वितरण में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं हुई है। सकुशल गोपनीय सामग्री को संबंधित थानों में भिजवाया गया। कुछ बची हुई अन्य सामग्री जो बस में नहीं बनी थी, उनको कार द्वारा भेजा गया होगा।
घनश्याम सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी