Crime News : पत्नी और पिता को मारने वाला आरोपी को SDM ने भेजा जेल

By News Desk

Published on:

Crime News : पत्नी और पिता को मारने वाला आरोपी को SDM ने भेजा जेल

Crime News : शिवपुरी जिले के कोलारस थाने के लुकवासा चौकी क्षेत्र के रिजौदा गांव में एक पति अक्सर शराब के नशे में अपनी पत्नी और पिता के साथ मारपीट करता था। इस बेतुके व्यवहार से तंग आकर एक ग्रामीण ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। उसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।

Jitu Patwari ने शिवराज के गढ़ में बुधनी क्षेत्र में किया टिफिन पार्टी

शराबी युवक की हरकत से ग्रामीण नाराज थे। बताया जा रहा है कि रिजौड़ा गांव का रहने वाला देवेन्द्र केवट शराब के नशे में अपने पिता और पत्नी के साथ मारपीट करता था, लेकिन दो दिन पहले सुरेश ने अपनी पत्नी की डंडे से पिटाई कर दी। उसकी इस हरकत का किसी ग्रामीण ने वीडियो बना लिया।

Crime News : आरोपी को SDM ने भेज दिया जेल

वहीं लोगों ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. यह वीडियो जब पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस सक्रिय हो गई। और उसके बाद पुलिस ने देवेंद्र के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उसे एसडीएम के सामने पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Leave a Comment