Samvad App को DRDO ने दे दी हरी झंडी, कई मैसेजिंग ऐप से मुकाबला

By News Desk

Published on:

Samvad App को DRDO ने दे दी हरी झंडी, कई मैसेजिंग ऐप से मुकाबला

Samvad App : 2021 में मल्टीमीडिया मैसेजिंग ऐप संवाद चर्चा में आया। DRDO ने बताया की व्हाट्सएप जैसे दो मैसेजिंग ऐप का भारत में टेस्ट हो रहा है। उनमें से एक ऐप का नाम संबाद और दूसरे का नाम Sandes था। अब खबर आ रही है की सांबाद को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने हरी झंडी दे दी है।

Samvad App सुरक्षा परीक्षण में हो गया पास

DRDO ने ट्विटर पर एक पोस्ट में कहा कि संवाद ऐप सुरक्षा परीक्षण में पास हो गया है. यह ऐप CDOT द्वारा विकसित किया गया है। सीडीओटी द्वारा विकसित संचार ऐप ने DRDO के सुरक्षा परीक्षण और ट्रस्ट एश्योरेंस लेवल 4 को पास कर लिया है। यह ऐप एंड्रॉइड और IOS डिवाइस पर एंड-टू-एंड सुरक्षा के साथ वॉयस और टेक्स्ट मैसेजिंग प्रदान करता है।

Also Read : Aamir Khan के ‘दंगल’ की बबीता का 19 साल में निधन

कैसे  करें Samvad App का इस्तेमाल ?

आप चाहें तो सांबद का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको CDoT वेबसाइट पर साइन अप करना होगा। इसमें नाम, फोन नंबर और ओटीपी की जरूरत होगी। इसे फिलहाल जनता के लिए जारी नहीं किया गया है। यह लॉन्च होने पर व्हाट्सएप और टेलीग्राम जैसे इंस्टेंट मल्टीमीडिया मैसेजिंग ऐप से प्रतिस्पर्धा करेगा।