Factory Blast : ऑक्सीजन प्लांट में विस्फोट होने से 4 गंभीर, इंदौर रेफर

Share this

Factory Blast : शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे रतलाम के औद्योगिक क्षेत्र स्थित ऑक्सीजन प्लांट में विस्फोट हो गया। जिसमें चार कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक औद्योगिक क्षेत्र स्थित मालवा ऑक्सीजन प्लांट में केमिकल मिलाते समय विस्फोट हो गया।

इस हादसे में मुकेश पिता रमेश कछावा (30) निवासी टैगोर कॉलोनी, सुपडु पिता पोपट (40) निवासी नयागांव, कालूराम पिता रामकिशोर कैथवास (50) निवासी अंबिका नगर और सचिन पिता शंकर लाल (35) निवासी डोसीगांव बुरी तरह झुलस गए। जिसकी सूचना मिलने पर औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर रूप से घायल दो कर्मचारियों को इंदौर रेफर कर दिया गया है।

Factory Blast : जानिए कैसे हुआ हादसा?

प्लांट के एचआर एक्जीक्यूटिव रोहित दवे ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट की प्रोडक्शन यूनिट में इंटरमीडिएट केमिकल को ट्रांसफर करने के दौरान यह ब्लास्ट हुआ। मटेरियल का पाउडर कर्मचारियों पर गिर गया, जिससे वे झुलस गए। कर्मचारियों के हाथ और चेहरे जल गए हैं। पुलिस कहना है कि कर्मचारी 30 प्रतिशत तक झुलसे हैं, दो की हालत गंभीर बनी हुई है।

News Desk
Author: News Desk

Leave a Comment