ससुराल में दामाद की तबियत बिगड़ी, मौत ,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

By Awanish Tiwari

Published on:

सतना . माएके में मौजूद पत्नी को वापस लाने गए पति की तबियत अचानक बिगड़ गई और कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया. इस मामले में एक ओर जहां मृतक के परिजनों द्वारा जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है. वहीं दूसरी ओर मृतक के ससुराल पक्ष द्वारा काफी नशा करना मौत की वजह बताया जा रहा है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजापुर उप्र निवासी ओम प्रकाश अहिरवार उम्र 36 वर्ष का विवाह 14 वर्ष पहले जिले के कोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत उजरौंधा गांव निवासी बाल्मीक उर्फ लल्लू कुशवाहा की बेटी उमा के साथ हुआ था. इस दांपत्य जीवन के चलते दोनों के 4 बच्चे भी हुए. लगभग दो महीने पहले पति और पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विववद हो गया था. जिसके चलते पत्नी माएके आ गई थी. पत्नी को वापस लाने के लिए ओम प्रकाश ने अपने छोटे भाई को कई बार ससुराल भेजा. लेकिन हर बार ससुराल वाले अपनी बेटी को वापस भेजने से इंकार कर देते थे. इसी कड़ी में ओम प्रकाश अपनी पत्नी को वापस लाने के लिए बुधवार को ससुराल गया था. लेकिन वहां अचानक ओम प्रकाश की तबियत बिगड़ गई और उसे उल्टियां होने लगी. जिसे देखते हुए ससुराल के लोग उसे इलाज के लिए कोठी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां पर प्रारंभिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. लेकिन रास्ते में ही ओम प्रकाश ने दम तोड़ दिया.

जहर देने का आरोप

मृतक के परिजनों ने आक्रोशित होते हुए बताया कि फोन पर पत्नी से बात होने के बाद ओम प्रकाश उसे लेने के लिए ससुराल गया था. लेकिन ससुराल के लोगों ने कीटनाशक पदार्थ खिलाकर उसकी जान ले ली. वहीं दूसरी ओर उमा के माएके पक्ष का कहना है कि बुधवार की शाम ओम प्रकाश ने काफी नशा कर रखा था. जिसके चलते उसे उल्टियां होने लगीं और तबियत बिगड़ती चली गई. पुलिस द्वारा दोनों पक्ष के बयान ले लिए गए हैं और विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने का इंतजार किया जा रहा है.

Leave a Comment