सिंगरौली न्यूज़ : शव मिलने के बाद परिजनों का हंगामा, पुलिस पर जांच में लापरवाही का आरोप

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

शव मिलने के बाद परिजनों का हंगामा, पुलिस पर जांच में लापरवाही का आरोप

सिंगरौली: सरई थाना क्षेत्र के गोरा गाँव निवासी पुष्पेंद्र साहू की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। डीएनए रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने शनिवार को मृतक का कंकाल परिजनों को सौंप दिया, जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने थाने पहुँचकर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान परिजनों ने पुलिस पर जांच में देरी और लापरवाही का आरोप लगाया।

सिंगरौली न्यूज़ : साढ़े तीन करोड़ रुपये की लागत से बना पुल, सड़क के अभाव में बेकार

परिजनों का कहना है कि बेटे की मौत को एक महीने से ज़्यादा समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मृतक के पिता ज्योतिष लाल साहू ने आरोप लगाया कि पुलिस सहयोग नहीं कर रही है और अब संदिग्ध उनके दूसरे बेटे को सोशल मीडिया पर धमका रहे हैं।

singrauli news : मार्कफेड गोदाम कचनी में उर्वरक वितरण व्यवस्था पर विधायक नाराज़

 

थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि परिजनों ने 20 से ज़्यादा संदिग्धों से पूछताछ की है। मामला पूरी तरह से ब्लाइंड मर्डर का है, इसलिए जांच में समय लग रहा है। पुलिस साइबर सेल की मदद से सबूत जुटा रही है और जल्द ही किसी नतीजे पर पहुँचने का दावा कर रही है।

Leave a Comment