singrauli news : मार्कफेड गोदाम कचनी में उर्वरक वितरण व्यवस्था पर विधायक नाराज़

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

मार्कफेड गोदाम कचनी में उर्वरक वितरण व्यवस्था पर विधायक नाराज़

सिंगरौली। खाद वितरण को लेकर रोज़ाना हो रही हीलाहवाली और भारी भीड़ जमा होने की शिकायतों पर कार्रवाई के लिए सिंगरौली विधायक देवसर ने आज कलेक्टर के साथ मार्कफेड गोदाम कचनी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अव्यवस्थाओं को देखते हुए सिंगरौली विधायक ने वितरण व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

SINGRAULI MLA : विधायक मेश्राम ने छात्रा को दी 25 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता

 

किसानों को यूरिया उर्वरक के सुचारू वितरण के मद्देनज़र सिंगरौली विधायक राम निवास शाह और देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम, कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने संयुक्त रूप से मार्कफेड गोदाम कचनी का दौरा किया और किसानों को वितरित किए जा रहे उर्वरक गोदाम का निरीक्षण किया। ज़िले में यूरिया उर्वरक की कोई कमी नहीं होगी। सभी किसानों को उर्वरक मिलेगा, एक-दो दिन में यूरिया का एक और रैक ज़िले में आ रहा है। इससे किसानों को उर्वरक मिलने में आसानी होगी। सिंगरौली और देवसर विधायकों ने टोकन वितरण कक्ष का भी दौरा किया।

singrauli news : खाद एवं बीज की कालाबाजारी करने वालों पर अपराध दर्ज

महिलाओं और पुरुषों के लिए बनाए गए काउंटरों को भी देखा। उन्होंने किसानों से भी चर्चा की और कहा कि वे निर्धारित लाइन से ही टोकन प्राप्त करें ताकि उन्हें आसानी से खाद मिल सके। कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को टोकन प्रणाली के माध्यम से किसानों को खाद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, ताकि सही किसान को ही खाद मिल सके और कालाबाजारी न हो। उन्होंने आगे कहा कि कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने किसानों के लिए टेंट और पेयजल व्यवस्था का भी अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों को शाम 6 बजे तक किसानों को टोकन वितरित कर खाद देने के निर्देश दिए।

Leave a Comment