SINGRAULI MLA : विधायक मेश्राम ने छात्रा को दी 25 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

सिंगरौली – देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम ने रम्पा की छात्रा आंचल यादव को बी.एड. की पढ़ाई पूरी करने के लिए 25,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है।

SINGRAULI NEWS : इंडियन चिल्ड्रन स्कूल के छात्र का नौसेना में चयन

आंचल ने विधायक कार्यालय पहुँचकर बताया कि पैसों के अभाव में उसकी बी.एड. की पढ़ाई रुक गई है। विधायक ने तुरंत उसकी मदद की और कहा, “तुम्हारा भाई तुम्हारे साथ खड़ा है। यह भाई जनता की सेवा के लिए खड़ा है।” परिजनों ने विधायक के सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

SINGRAULI NEWS : डीजल टैंकर और टेलर में टक्कर, ट्रेलर चालक की हालत गंभीर

Leave a Comment