SINGRAULI NEWS : इंडियन चिल्ड्रन स्कूल के छात्र का नौसेना में चयन

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

सिंगरौली-धवई निवासी अनिल कुमार साहू का भारतीय नौसेना में कैडेट के रूप में चयन हुआ है। इस खुशी के मौके पर इंडियन चिल्ड्रन स्कूल में उत्सव का माहौल है। अनिल साहू पुत्र सोमनाथ साहू, माता अनीता देवी, ग्राम धवई, तहसील चितरंगी निवासी हैं। उन्होंने इंडियन चिल्ड्रन स्कूल से गणित विषय में कक्षा 12वीं उत्तीर्ण की है।

मोबाइल पासवर्ड याद नहीं आ रहा? बिना खर्च और झंझट के अनलॉक करें अपना फ़ोन, जानें 3 आसान तरीके

चयन की सूचना से विद्यालय परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। सभी शिक्षकों और छात्रों ने मिठाइयाँ बाँटीं और एक-दूसरे को बधाई दी। गुप्ता ने बताया कि विद्यालय के छात्र हर साल विभिन्न सेवाओं में चयनित होते रहते हैं।

SINGRAULI NEWS : अनियंत्रित बोलेरो चालक ने आधा दर्जन भैंसों को रौंदा, चार की मौत

कई छात्र पहले ही सेना में भर्ती हो चुके हैं। गुप्ता, यश गुप्ता, प्रधानाचार्या श्रीमती चंद्रकला अग्रवाल, इला पांडे और अन्य योग्य शिक्षक बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों की भी शिक्षा देते हैं। छात्र अनिल साहू ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के निदेशक, प्रधानाचार्य और सभी शिक्षकों को दिया है। उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया और देश सेवा की शपथ ली। विद्यालय परिवार ने अनिल साहू के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Leave a Comment