SINGRAULI NEWS : अनियंत्रित बोलेरो चालक ने आधा दर्जन भैंसों को रौंदा, चार की मौत

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

देवसर। जियावन थाना क्षेत्र के जोगिनी ग्राम पंचायत के कोहराखोह सीधी-सिंगरौली मार्ग पर बीती रात एक अनियंत्रित बोलेरो चालक ने आधा दर्जन भैंसों को रौंद दिया, जहाँ चार भैंसों की अकाल मृत्यु हो गई। वहीं बोलेरो वाहन भी पलट गया और कुचल गया।

 

जानकारी के अनुसार, जोगिनी के ग्राम कोहराखोह में नागेश्वर यादव पिता रामरतन यादव और मनेंद्र कुमार यादव लगभग एक दर्जन भैंस चरा रहे थे, तभी एक बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 66 टी 0365 ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे आधा दर्जन भैंसों की मृत्यु हो गई, जहाँ चार भैंसों की अकाल मृत्यु हो गई।

 

घटना के बाद हंगामा शुरू हो गया। मौके पर जनपद अध्यक्ष प्रणव पाठक और टीआई ज्ञानेंद्र सिंह ने मौके पर पहुँचकर मामला शांत कराया। वहीं जनपद अध्यक्ष ने एसडीएम और तहसीलदार से फोन पर बात कर तत्काल सहायता दिलाने की मांग की।

Leave a Comment