रीवा में 6 पोस्ट मास्टरों की सेवा समाप्त, FIR के निर्देश, फर्जी अंकसूची से नौकरी हथियाने का आरोप।
रीवा के डाक विभाग में पोस्ट मास्टर की भर्ती में फर्ज़ीवाड़ा सामने आया है, इस मामले में 6 पोस्ट मास्टरों की सेवा समाप्त कर दी गई है और डाकघर अधीक्षक ने इन सभी के ख़िलाफ़ एफ़आईआर के निर्देश दिए हैं, डाकघर अधीक्षक द्वारा जिन फर्जी ब्रांच पोस्ट मास्टरों की सेवा समाप्त की गई है उनमे अजय कुमार बरा कोठार, अजय निगम बरहुला पटेहरा, विनोद कुमार चंदई, मोनिका त्रिपाठी पनवार, नरेन्द्र कुमार गढ़ी सोहरवा शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक इनकी अंकसूचियां फर्जी पाई गई हैं। अभी पूरे मामले की जांच चल रही है, जब तक जांच पूरी नही हो जाती तब तक यह कहना मुश्किल है कितने और लोगों ने फर्जी प्रमाणपत्रों से नौकरी हथियाई है।