सागर में ट्रक की टक्कर से चार लोग मृत्यु, तीन भय

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

सागर में ट्रक की टक्कर से चार लोग मृत्यु, तीन भय

सागर, मध्य प्रदेश के सागर जिले में आज ट्रक और कार की आपसी भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए।

पुलिस विभाग ने बताया कि शाहगढ़ थाना क्षेत्र में अंतिम- सामने ट्रक और कार की टक्कर कार में सवार अगरा निवासी सुखदीन, हल्ले, परमानंद यादव और बहेरिया निवासी आनंद पटेल की मशीन पर मृत्यु ही हो गई। इस घटना में रामू यादव, देवराज, विक्की यादव तथा एक और गंभीर रूप से घायल हो गया। खोखे गणराज्य जिला सागर रैफर किया गया।

पुलिस के अनुसार सात लोग काम के शौकीन में द्वीप से सागर की ओर आ रहे थे। सागर की ओर से जा रहे ट्रक ने विध्वंस को सामने ला दिया से टक्कर मार दी.

Leave a Comment