Funny Jokes: जोक्स हंसने और हंसाने का एक बेहतरीन तरीका है, जिसकी मदद से आप हंस सकते हैं,और खुश रह सकते हैं खुश रहने से हमारा तनाव कम होता है,और बीमार पड़ने की संभावना भी कम होती है तो आइये पढ़ते हैं, कुछ मजेदार जोक्स-
भाभी जी – लव मैरिज ठीक है
या अरेंज मैरिज??
भाईसाब – करेला उबालकर बनाओ या तलकर रहेगा कड़वा ही बहुत ही
कम शब्दों में भाईसाब ने अपना दुख बता दिया….!
यह भी पढ़े:singrauli : आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष को पार्टी से किया गया निलंबन
चार दिन की जिंदगी 17 साल से जी रहा हु,
कहीं मैं अमर तो नही हो गया….!
लड़की देखने गया लड़की के पिता ने मुझसे पूछा,
बेटा शराब पीते हो,
मैने कहा पहले जिस काम से आया हूँ उसे देख लूँ फिर बैठते हैं….!
रात में पति प्यार से धीमे स्वर में, “सुनती हो”
पत्नी खिसियाते हुए इसी सुनने -सुनाने में तो हम चीन से आगे
निकल गए…!
रिचार्ज तक तो ठीक था।
कहती है बाबू मेरा गैस
सिलेंडर भरवा दो…!
यह भी पढ़े:Funny Jokes: किसी के पास दिल खोलने वाला पेचकस है क्या…..