General Knowledge Quiz: बताएं चाय की खोज सबसे पहले कहां हुई थी?

By Ramesh Kumar

Published on:

General Knowledge Quiz
ADS

General Knowledge Quiz: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स की बहुत आवश्यकता होती है। इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिंग, रेलवे और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं। तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं जिनके बारे में आपने पहले कभी नहीं सुना होगा। आपसे अनुरोध है कि निम्नलिखित प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें और उनका उत्तर दें। हालाँकि, हमने नीचे सभी सवालों के जवाब दिए हैं, आप उन्हें कहीं नोट करके रख सकते हैं–General Knowledge Quiz

ये भी पढ़े :MP Weather: इन जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, 3 दिन तक लू का असर नहीं, अगले हफ्ते फिर बदलेगा मौसम का मिजाज

सवाल – बताएं चाय की खोज सबसे पहले कहां हुई थी?
जवाब – दरअसल, चाय की खोज भी सबसे पहले चीन (China) में ही हुई थी.

सवाल – क्या आप जानते हैं कि आखिर भारतीय सशस्त्र बलों का सर्वोच्च कमांडर कौन होता है?
जवाब – दरअसल, भारत के राष्ट्रपति भारतीय सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर होते हैं.

सवाल – मैं लिखता हूं पर पेन नहीं, चलता हूं पर गाड़ी नहीं, टिक-टिक करता हूं पर घड़ी नहीं, बताओं मैं कौन हूं?
जवाब – दरअसल, इस सवाल का जवाब है टाइपराइटर (Typewriter).

सवाल – बताएं आखिर फिलैन्थस एम्ब्लिका (Phyllanthus Emblica) किस सब्जी का साइंटिफिक नाम है?
जवाब – बता दें कि आंवले (Gooseberry) का ही साइंटिफिक नाम फिलैन्थस एम्ब्लिका है |

सवाल – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर किस देश में पेपर का अविष्कार किया गया था?
जवाब – बता दें कि पेपर का अविष्कार चीन (China) में किया गया था.

ये भी पढ़े :Lok Sabha Election Results: मुझे छिंदवाड़ा की जनता पर पूरा भरोसा है….नकुलनाथ के पिछड़ेपन पर बोले कमलनाथ

 

Leave a Comment