बोलेरो की टक्कर से बालिका की मौत
सिंगरौली:जियावन थाना क्षेत्र के समीपी बहेरा नैनिहाल आई एक मासूम बालिका को शुक्रवार रात लापरवाह बोलेरो चालक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। जहां मासूम बालिका की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके बाद गुस्सायें ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख कार्रवाई की मांग करने लगे। पुलिस के समझाने पर मामला शांत हुआ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बहेरा टोला में अपने मामा कृष्णाकांत गुप्ता की शादी मैं अपने मां के साथ भाग्यश्री गुप्ता पिता धर्मेंद्र गुप्ता उम्र 8 वर्ष शादी में शामिल होने मऊगंज से 3 मई को आई हुई थी।
बीती रात 8:30 बजे घर के सामने सड़़क के किनारे खेल रही थी, तभी बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 66बी 6067 के लापरवाह चालक ने तेज गति से चलते हुए ठोकर मार दिया ।जहां मासूम बालिका भाग्यश्री की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
इस घटना से गुस्सा है ग्रामीणों ने शव को सड़क किनारे रख हंगामा शुरू कर दिये। जियावान पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही तत्काल घटनास्थल पहुंचे गुस्साये मृतक के परिजनों को समझाईश देते हुए मामला शांत कराया।