मौसम का बदला मिजाज, बैढ़न अंचल में हुई बारिश
सिंगरौली। जिले में आज दिन शनिवार की देर शाम हवाओं के झोखों के साथ बैढ़न अंचल में एक बार फिर से बे मौसम बारिश होने से तापमान लुढ़क गया है। इस दौरान चमक-गरज का भी असर था। शनिवार की देर शाम बैढ़न अंचल के साथ-साथ जिले में मौसम का मिजाज बदला और तेज हवाओं के चलने के बाद तेज बूंदाबांदी शुरू हो गई। करीब 15 मिनट के अधिक समय तक तेज बूंदाबांदी होती रही। इस दौरान मौसम ने वैवाहिक कार्यक्रम मेें खलल डाला है और रोजमर्रा की तरह बैढ़न शहर की बिजली के ट्रीप होने का सिलसिला चलने से शहर ब्लैकआउट की स्थिति से जुझता रहा।