Recharge Plan : BSNL यानी भारत संचार निगम लिमिटेड ने एक बार फिर अपने यूजर्स के लिए रिचार्ज प्लान को लेकर शानदार तोहफा दिया है। सार्वजनिक क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनियों ने उसकी वैलिडिटी बढ़ा दी है। इससे पहले कंपनी ने अपने दो प्लान में इंटरनेट स्पीड और डेटा लिमिट भी बढ़ाई थी। यह जल्द ही देश में अपनी 4जी सेवाएं शुरू करने जा रहा है।
Maximize Your Connectivity, enjoy 20 Additional Days Validity, Unlimited voice, 100 SMS per day on our #PV699 Mobile Plan! #RechargeNow: https://t.co/hlajhfitqU (For NZ,WZ & EZ), https://t.co/NnPwzSn9Hj (For SZ)#BSNL #BSNLRecharge #ExtraValidity pic.twitter.com/TLHKRw38Uc
— BSNL India (@BSNLCorporate) April 4, 2024
666 रुपये का Recharge Plan
यह Recharge Plan 120 दिनों की वैधता के साथ आता है। जिसमें कंपनी ने 30 दिनों की अतिरिक्त वैलिडिटी बढ़ाकर यूजर्स को अब 150 दिनों की वैलिडिटी देगा। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ प्रतिदिन 100 SMS फ्री और डेली 0.5GB डेटा दे रहा है। इसमें यूजर्स को 60 दिनों तक PRBT फ्री रिंगटोन भी मिलेगा।
Stretch Your Plan Further, Get 15 Bonus Days Validity with unlimited voice on our #PV999 Plan! #RechargeNow: https://t.co/zofxkm5GeL (For NZ,WZ & EZ), https://t.co/TCShzaW0a4 (For SZ)#BSNL #BSNLRecharge pic.twitter.com/qM0L5lxtre
— BSNL India (@BSNLCorporate) April 5, 2024
999 रुपये का Recharge Plan
यह रिचार्ज प्लान 200 दिनों की वैधता के साथ आता है। अब कंपनी ने अपने प्लान की वैलिडिटी 15 दिन बढ़ाकर यूजर्स को 215 दिनों तक की वैलिडिटी देगा। जिसमें यूजर्स को कोई अन्य बेनिफिट नहीं मिलेगा। मेरा कहने का अर्थ है की यूजर्स को फ्री डेटा या फ्री SMS का फायदा नहीं मिलेगा।
1 thought on “BSNL यूजर के लिए बड़ा तोहफा, दो Recharge Plan के वैलिडिटी में वृद्धि”