लग्जरी कार लेकर पहुंचते थे बकरा-बकरी चुराने

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

जबलपुर: अधारताल पुलिस ने ऐसे दो शातिर चोरों को दबोचा है जो लग्जरी कार से बकरा-बकरी चुराने जाते थे। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से चुराये हुये 8 बकरा-बकरी कीमती 50 हजार रूपये की एवं घटना में प्रयुक्त लग्जरी हॉण्डा सिटी कार जप्त किए गए।अधारताल थाना प्रभारी प्रवीण कुमार कुमरे ने बतााया कि 28 अप्रैल को हेमंत रजक 28 वर्ष निवासी गौतम नगर महाराजपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह डेकोरेशन का काम करता है उसने घर में बकरा-बकरी पाल कर रखा है।

अज्ञात चोर छोटे बड़े बकरे बकरियां कुल 9 चुराकर ले गए है। पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर पतासाजी की तो जानकारी मिली कि घटना स्थल के पास पास कार क्रमांक एमपी 20 सीसी 2100 देखी गयी थी, तलाश करते हुये कार मालिक अयान अख्तर निवासी मोहरिया हनुमानताल को अभिरक्षा मेें लिया गया जिसने पूछताछ में कार महाराजपुर से योगेन्द्र यादव एवं मोहसिन रजा के साथ मिलकर बकर-बकरी चोरी करना स्वीकार करते हुये चुराये हुये बकरा बकरी भूरा उर्फ उमर निवासी पठानी मोहल्ला को देना और भूरा उर्फ उमर द्वारा चुराये हुये बकरा बकरी को करोंदा खेरी गॉव में रखना बताया।

 

भोपाल रेलवे स्टेशन पर रेलकर्मियों की सतर्कता से वृद्ध महिला की बची जान

Leave a Comment