gold and silver price 12 JUN: जानिए 12 JUN का 24 से 14 कैरेट तक का ताजा रेट,अब लगता है सपना रह जायेगा अधुरा ,आसमान पर चढ़ा सोने दाम

By Awanish Tiwari

Published on:

gold and silver price
ADS

नई दिल्ली: भारतीय सर्राफा बाजार (Indian bullion market) में सोने और चांदी (gold and silver) की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव का असर हर किसी की जेब के बजट पर पड़ रहा है। अगर आप सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो अभी भी अच्छा मौका है, क्योंकि आने वाले दिनों में इसका बजट बिगड़ सकता है, जो एक बड़े झटके जैसा होगा।

कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन सर्राफा बाजार में सोने के भाव में और तेजी आई, जिससे ग्राहकों के पसीने छूट गए। इसलिए जरूरी है कि आप सोना खरीदने में बिल्कुल भी देरी न करें, क्योंकि ऐसे ऑफर बार-बार नहीं आते। बाजार में तेजी के बाद 999 शुद्धता वाला सोना 71,445 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिकता देखा गया। अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले सभी कैरेट रेट जान लें।

सभी कैरेट का रेट तुरंत जानें

सर्राफा बाजार में 999 शुद्धता यानी 24 कैरेट सोने की कीमत 71445 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करती दर्ज की गई. इसके अलावा 995 शुद्धता (23 कैरेट) सोने की कीमत 71159 रुपये प्रति तोला बिक रहा है। साथ ही 916 शुद्धता (22 कैरेट) सोना 65444 रुपये प्रति तोला पर बिक रहा है, जो एक शानदार ऑफर की तरह है।

750 शुद्धता (18 कैरेट) सोने का बाजार भाव 53584 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज किया गया. 585 शुद्धता यानी 14 कैरेट सोने की कीमत 41795 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज की गई. इसके अलावा अगर आप चांदी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको एक किलोग्राम के लिए 87708 रुपये खर्च करने होंगे। इसलिए जरूरी है कि आप मौका रहते हुए शॉपिंग करके पैसे बचा सकें। जानकारी के लिए बता दें कि सोने के रेट में आज दूसरे दिन भी बढ़ोतरी हुई है, जिससे ग्राहकों के चेहरे पर पसीना जारी है.

 

ताजा सोने की कीमत

देश के सर्राफा बाजार में 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने की कीमत जानने के लिए आपको 8955664433 पर मिस्ड कॉल देनी होगी। रेट की जानकारी आपको जल्द ही एसएमएस से मिल जाएगी. जानकारी के लिए बता दें कि IBJA पर जारी किए गए रेट देशभर में मान्य हैं। शहरों में इसकी कीमत बहुत ज्यादा है.

ये भी पढ़े : Hero Honda Passion PRO मिल रही है मात्र आप को 20000 रुपये में जल्दी करे बुक

ये भी पढ़े : घर में ही लेना चाहते है शिमला वाला मजा तो मात्र 1500 रुपये में AC वाला रूम देगा शिमला का मजा, जल्दी से करे ये काम

Leave a Comment