भाईदूज पर सरकार का तोहफा: एमपी की लाड़ली बहनों के खातों में पहुंचे 318 करोड़ रुपये!

By News Desk

Published on:

ADS

भाईदूज पर सरकार का तोहफा: एमपी की लाड़ली बहनों के खातों में पहुंचे 318 करोड़ रुपये!

लाडली बहना योजना :   मध्य प्रदेश  (Madhya Pradesh) की लाड़ली बहनों के लिए भाईदूज  (bhaidooj)  का त्योहार  (Festival) इस बार और भी खास  (Special) बन गया है। मुख्यमंत्री  (Chief Minister) मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना के तहत राज्यभर  (statewide)  की 1.27 करोड़ बहनों के बैंक खातों में 318 करोड़ रुपये ट्रांसफर  (transfer)  किए हैं। सरकार की यह सौगात  (gift) महिलाओं के सशक्तिकरण और आर्थिक मजबूती  (economic strength)  की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है। गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास पर  आयोजित  (held)   विशेष कार्यक्रम  (Program)  में सीएम मोहन यादव ने एक क्लिक के जरिए यह राशि जारी की। कार्यक्रम (Program)  में पहुंची लाड़ली बहनों का फूलों की बारिश कर स्वागत किया गया, जिससे माहौल खुशी  (atmosphere happiness) और उत्साह से भर उठा। इस मौके पर महिला एवं बाल विकास  (child Development)  मंत्री निर्मला भूरिया, राज्य मंत्री कृष्णा गौर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल सहित कई जनप्रतिनिधि (public representative)   मौजूद रहे। भाईदूज के शुभ अवसर पर सरकार की यह पहल महिलाओं  (women)  के चेहरे पर मुस्कान और आत्मनिर्भरता  (self-reliance) की नई उम्मीद लेकर आई है

 

 

मुख्यमंत्री  (Chief Minister) डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को भाईदूज के इस अवसर  पर मुख्यमंत्री निवास (Residence)    पर होने वाले भाईदूज प्रोग्राम  को लेकर प्यारी बहनों के नाम एक संदेश  (Message) भी लागु  किया गया है । उन्होंने कहा कि भाईदूज का  यह त्योहार  हमारी भारतीय संस्कृति  (Indian culture) में प्यार, स्नेह और जिम्मेदारी  (Responsibility)  का प्रतीक है। भाई अपनी बहन की खुशी, सुरक्षा और सम्मान का वादा     (Promise)  निभाता है।

 

 

CM मोहन यादव ने कहा कि भगवान  (God)  कृष्ण और सुभद्रा का रिश्ता भाईचारे (brotherhood)   के प्यार और सुरक्षा (Security)   का सबसे सुंदर उदाहरण है। जिस तरह श्री कृष्ण ने हर हाल में बहन सुभद्रा की सुरक्षा और सम्मान  (Respect)  का  विशेस ध्यान रखा, उसी भावना से हमारी सरकार  (Government)  भी प्रदेश की हर प्यारी बहन की  सुरक्षा और आत्मनिर्भरता  (self-reliance) में भागीदार है। हमारे लिए बहनों की खुशी, उनकी सुरक्षा और आत्मविश्वास  (Self-confidence)   सबसे ऊपर है।

 

कुल 318 करोड़ रुपये खाते में डाले  जाएंगे

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भाईदूज पर लाडली बहना  (dear sister)  योजना में बहनों को 250 रुपये देने का वादा पूरा  (promise fulfilled) किया जा रहा है। उन्होंने नवंबर से लाडली बहना योजना  (Plan) में 1,500 रुपये देने का अपना वादा भी निभाया है । 23 अक्टूबर को 1.27 करोड़ बहनों के बैंक खाते  में 250 रुपये के हिसाब से कुल 318 करोड़ रुपये डाले  किए जाएंगे। इससे पहले रक्षा बंधन  ( Raksha Bandhan)  प्यारी बहनों को 250 रुपये की अतिरिक्त  (Excessive) पैसा दिया दया था ।

 

भाईदूज पर लाड़लियों के चेहरे खिले, एमपी सरकार ने दिया 318 करोड़ का तोहफा!

लाडली बहना  (dear sister)  योजना के अंतर्गत  अब तक 44917.92 करोड़ रुपये पैसा  सीधे बैंक अकाउंट  (bank account) में ट्रांसफर की जा चुकी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसे राज्य की 12.7 करोड़ प्यारी बहनों के प्रति स्नेह और सम्मान  (Respect) का जीता-जागता उदाहरण  (Example) बताया है।

Leave a Comment