Gwalior News: दो दिन बंद रहेंगे बैंक, हड़ताल पर कर्मचारी-अधिकारी

By Awanish Tiwari

Published on:

दो दिन बंद रहेंगे बैंक, हड़ताल पर कर्मचारी-अधिकारी

Gwalior News: मार्च के महीने में बैंक के अधिकारी-कर्मचारी दो दिनों की हड़ताल पर रहेगें। विभिन्न मांगों को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस(United Forum of Bank Unions) ने किया हड़ताल का ऐलान किया है। बैंक यूनियंस ने दो दिवसीय हड़ताल के बारे में जानकारी दी कि 24-25 मार्च को बंद रहेंगे बैंक। मांगों के निराकरण न होने से नाराज देशभर की बैंकों के 10 लाख से अधिक बैंक कर्मचारी(bank employee) और अधिकारी 24 और 25 मार्च को राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल करेंगे।

इन दो दिनों तक बैंकों(banks) में कामकाज नहीं होगा और सभी कर्मचारी अधिकारी अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर आवाज बुलंद करेंगे। बता दें कि 24 मार्च को सोमवार है और 24-25 मार्च को हड़ताल होने से साफ है कि रविवार को मिलाकर लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेगें।

Leave a Comment