Gwalior News: शादी के चार दिन पहले पिता की पसंद पर राजी नहीं हुई बेटी तो पुलिस के सामने मारीं 4 गोलियां

Share this

गनप्वाइंट पर बाइक छीनी, सीएसपी पर तमंचा

Gwalior News: तनु गुर्जर की हत्या(murder) के बाद राहुल के साथ महेश भी भागा था। रास्ते में दोनों ने गनप्वाइंट(gunpoint) पर परिचित प्रदीप की बाइक छीनी। उस पर सवार होकर फरार हो गए। थोड़ी देर बात राहुल को ठिकाने पर छोड़कर महेश लौट आया। तब तक ऑनर किलिंग(honor killing) की सूचना पर अधिकारी मौके पर पहुंच चुके थे। महेश को सामने देखकर दबोचने की कोशिश की तो हत्यारे(murderers) ने सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार पर ही तमंचा तान दिया। हरकत करता इससे पहले पुलिस ने दबोच लिया।

ग्वालियर में शादी(Marriage) के 4 दिन पहले डोली उठाने की तैयारी कर रहे पिता ने भतीजे के साथ मिलकर बेटी की हत्या(murder of daughter) कर दी। दोनों ने पुलिस के सामने ही पिस्टल और 315 बोर के तमंचे से माथे और चेहरे को टारगेट(target) कर चार गोली मारी। पिता ने एयरफोर्स(air force) में सार्जेंट(sergeant) से बेटी की शादी तय की पर बेटी अपनी पसंद के लड़के से शादी करना चाहती थी। यह पिता को नागवार गुजरा और पुलिस की मौजूदगी में मंगलवार शाम ढाबा संचालक महेश गुर्जर ने बेटी तनु (20) की हत्या कर दी। 18 जनवरी को बारात आने वाली थी। मंगलवार दोपहर तनु ने ऑनर किलिंग का अंदेशा जता वीडियो जारी किया था। पुलिस ने पिता को गिरफ्तार(arrested) कर लिया, जबकि भाई फरार हो गया।

मेरा नाम तनु गुर्जर है, पापा महेश गुर्जर और मम्मी ममता गुर्जर हैं। मैं पिंटो पार्क की रहने वाली हूं। मैं एक लड़के से प्यार(Love) करती हूं। रिलेशन को छह साल हो गए। जिससे में बेहद प्यार करती थी पहले घरवालों ने शादी के लिए हां कर दी, फिर मना कर दिया। मुझे मारते हैं। जान से मारने(to kill) की धमकी देते हैं। जिससे प्यार करती हूं वह आगरा(Agra) का रहने वाला है। मुझे कुछ हुआ या मरी तो जिम्मेदार घरवाले होंगे। वे किसी और से शादी का दबाव डालते हैं। यह मैं नहीं कर सकती।

Awanish Tiwari
Author: Awanish Tiwari

Leave a Comment