IAS Interview Question: भगवान राम ने पहली दीवाली कहां मनाई थी?

By Ramesh Kumar

Published on:

IAS Interview Question

IAS Interview Question: IAS और UPSC जैसे इंटरव्यू में बहुत ही ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं । यूपीएससी इंटरव्यू को देश का सबसे कठिन इंटरव्यू माना जाता है। और परीक्षा पास करने के बाद इंटरव्यू होता है और इंटरव्यू में सिलेक्शन कुछ ही कैंडिडेट्स का हो पाता है । तो आईए आज जानते हैं कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब-IAS Interview Question

ये भी पढ़े :Mehndi Design: इस होली अपने हाथों पर लगाएं मेहंदी का खुबसुरत डिजाईन

सवाल: मोर एक चिड़िया है जो अंडे नहीं देता, तो मोर के बच्चे कैसे जन्म लेते हैं?

जवाब: मादा मोर अंडे देती है, नर मोर नहीं

सवाल: भगवान राम ने पहली दीवाली कहां मनाई थी?

जवाब: दीवाली राम के बाद शुरू हुई

सवाल: इंसान को बिना पैराशूट के प्लेन से बाहर निकाल देते है, लेकिन बच जाता है कैसे?

जवाब: क्योंकि प्लेन उस समय रनवे पर ही था |

सवाल: वह क्या हैं, जो वर्ष और शनिवार में एक बार ही आता है?

जवाब: वर्ष और शनिवार में हिन्दी का अक्षर ‘व’ ही एक बार आता है.

सवाल: एक दीवार बनाने में आठ पुरुष दस घंटे लगाते हैं, चार लोगों कितना समय लेंगे?

जवाब: बिल्कुल भी नहीं, क्योंकि यह पहले से ही बन चुकी है |

ये भी पढ़े :IAS Interview Question: ऐसा देश है जिसकी कोई राजधानी नहीं है?

Leave a Comment